Delhi Election Results: BJP ने स्वीकार की हार,Gautam Gambhir ने Kejriwal को दी बधाई | वनइंडिया हिंदी

2020-02-11 4

It is clear from the trends so far for the Delhi Assembly elections that the Aam Aadmi Party government will be formed in Delhi once again. Now, with the trends in the Election Commission data, Kejriwal's government is being formed in Delhi, while the BJP is seen to gain some seats. But the Congress account is not even open. Meanwhile, BJP MP Gautam Gambhir's reaction has come out. Gautam Gambhir has accepted the Delhi election results and has congratulated Arvind Kejriwal and the people of Delhi.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक के रुझानों से साफ हो गया है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों में अब तके रुझानों से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है, वहीं बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा होता दिख रहा है। मगर कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। इस बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है। गौतम गंभीर ने दिल्ली चुनाव के नतीजों को स्वीकर किया है और उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई दी है।

#DelhiResults #DelhieElctionresults #DelhiElection2020